Add1

Blogging Full Course In Hindi || अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें?

 ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सस्टेनेबल और जेन्यूइन तरीका है। एक ब्लॉक बनाकर आप हर महीने सस्टेनेबल और पैसिव इनकम कर सकते हैं। यानी आपको ब्लॉक से पैसे कमाने के लिए ऐक्टिव रहकर रोज़ रोज़ काम करने की जरूरत नहीं है बल्कि अगर आप हफ्ते में दो पोस्ट भी अपने ब्लॉग पर डालते हैं तो उससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

How to create a website

एक ब्लॉक बनाकर आप दो तरीकों से कमाई कर सकते हैं। एक तो एफिलिएट मार्केटिंग यानी आप कोई पोस्ट लिखेंगे अपने ब्लॉग पर और उसमें आप अपना एफिलिएट लिंक डालेंगे। तो उस लिंक से होने वाली हर एक सेल पर आपकी कमाई होगी। एक ब्लॉक बनाकर आप पहले दिन से ही एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू कमाई कर सकते हैं और गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 15 टु 20 पोस्ट होनी चाहिए। जैसे गूगल ऐडसेंस में आपका ब्लॉग अप्रूव़ हो जाएगा तो आपके ब्लॉग पर गूगल की तरफ से ऐड शो होने लगेंगे। और उससे। आपकी कमाई होती है 

ब्लॉग क्या होता है?

अपना एक फ्री ब्लॉग बनाने से पहले यह जानना जरूरी है की आखिर ब्लॉग होता क्या है?, और क्या हम ब्लॉक से पैसे कमा सकते हैं?, ब्लॉक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

आपके मन में जब भी कोई सवाल होता है तो आप इसे इंटरनेट गूगल या कहीं और से खोजने का प्रयास करते हैं पर कभी आपने यह सोचा है कि यह सब आपके पास आता कहां से है क्या गूगल या सब खुद प्रोवाइड करवाता है या फिर किसी और की मदद लेता है।

जब भी कभी आपको कोई नई चीज सर्च करनी होती है या शॉपिंग करनी होती है या कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदना होता है या किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता होती है तो आप उसे रिलेटेड गूगल पर सर्च करते हैं जहां पर आपको भिन्न-भिन्न तरह के जवाब मिलते हैं यह सभी प्लेटफार्म ब्लॉक या वेबसाइट ही है

विभिन्न प्रकार के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म

ब्लॉक योर वेबसाइट बनाने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म है जहां से आप अपना खुद का प्लेटफार्म ब्लॉग बनाकर के कमाई करना शुरू कर सकते हैं इनमें से कुछ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म निम्न प्रकार से हैं जिन पर काम करके आप आसानी से कमाई करना शुरू कर सकते हैं

1. WordPress:-
                            WordPress Blog या Website बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा platform है। Blog बनाने के लिए लोगों द्वारा सबसे अधिक WordPress का उपयोग किया जाता है। WordPress पर आपको बहुत सारे Features यहीं पर मिल जाते हैं जिससे आपको कहीं और अधिक भटकना नहीं पड़ता है। WordPress पर काम करने के लिए आपके पास Computer या laptop होना आवश्यक है। बिना इसके आप WordPress पर काम नहीं कर सकते। आपको Computer या laptop की कोई कोई ज्यादा Knowledge हो यह आवश्यक नहीं है अगर आप laptop को normal use करना जानते हैं तो आप यहां पर आसानी से काम कर सकते हैं। आपके यहां पर काम शुरू करने से पहले अपनी WordPress के लिए एक domain जैसे .com.in आदि खरीदने पड़ते हैं यह शुरुआत में थोड़ा सा खर्चीला होता है। पर आगे जाकर आप इसके जरिए आसानी से एक अच्छी खासी earnings generate कर सकते हैं।

2. Tumblr:-
                     Tumblr आज के टाइम में बहुत लोकप्रिय platform है। इसमें आपको अन्य blogging platform की तुलना में कुछ अलग Design और feature प्राप्त होते हैं Tumblr पर काम करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है यदि आप Tumblr के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आपको शुरुआत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लेकिन एक बार यदि आप यहां पर काम करना शुरू कर देते हैं तो यहां से आप अच्छी खासी कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

3. Blogger:-
                     तीसरा और सबसे बेहतरीन platform है Blogger जीन लोगों के मन में यह सवाल होता है कि हमारे पास तो Computer या laptop नहीं है, हमें इन सब चीजों की कोई खास जानकारी नहीं है, हम तो केवल mobile phone से ही earnings शुरू करना चाहते हैं या फिर हमारे पास तो शुरू में ही domain खरीदने के लिए पैसे नहीं है उन सभी के लिए Blogger सबसे बेहतरीन platform है। 

Blogger पर काम शुरू करने के लिए Computer या laptop की आवश्यकता नहीं है आप अपने android mobile phone के द्वारा भी इस पर काम शुरू कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात आपको यहां domain खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होती है यह platform आपको free domain provide करवाता है जिससे आप आसानी से कमाई करना शुरू कर सकते हैं।
ब्लॉगर के अंदर जो आपको फीचर्स मिलते हैं उन्हें आप आसानी से कम में ले सकते हैं इन्हें काम में लेने के लिए आपको कोई अच्छी खासी नॉलेज का होना आवश्यक नहीं है।

Website बनाने के लिए पड़ती हैं इन सब चीजों की जरूरत

1. अपनी website के लिए एक नाम:-

इसे समझने के लिए हम एक Example लेते हैं जैसे कि यदि हमें एक कंपनी स्टार्ट करनी है और उसे आगे तक लेकर जाना है तो सबसे पहले हमें कंपनी का नाम fix करना होगा जिससे लोगों को आसानी हो हमारी कंपनी तक पहुंचाने के लिए। अगर हमारी कंपनी का नाम किसी और कंपनी से मिलता जुलता हुआ तो लोगों को हमेशा यह कंफ्यूजन बनी रहेगी कि यह वही कंपनी है या कोई और
इसी तरह से हम देखते हैं कि एक ही तरह की कई सारी वेबसाइट इंटरनेट पर अवेलेबल रहती हैं अब लोग हमारी वेबसाइट पर आए इसके लिए लोगों को हमारी वेबसाइट का नाम और पता अच्छे से समझ में आने वाला और याद रहने वाला होना चाहिए इसके बिना हमारी वेबसाइट अधूरी है।

2. एक Blogging platform चुने:-

Blog का नाम slact करने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी काम होता है एक प्लेटफॉर्म डिसाइड करना, जहां से आप अपना काम आसानी से कर सके। 
ध्यान रखें कि प्लेटफार्म ऐसा सेलेक्ट करें जो आपके लिए कंफर्टेबल हो, ऐसा प्लेटफार्म सेलेक्ट ना करें जो आपको आगे चलकर प्रॉब्लम दे।
इसको आसान शब्दों में कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि मान लो की आप अपना ब्लॉग wordpress पर शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास लैपटॉप नहीं है। ऐसे में आपको बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।

3. Blog URL में कोई गलती ना करे:–

बहुत सारे लोग जब अपनी वेडसाइट बनाते हैं तो उस वक्त website का नाम तो कुछ और रखते हैं लेकिन blog url में कुछ अलग सा ही नाम रख देते हैं।
यदि आप भी यह यह गलती करते है तो आपको भी problums का सामना करना पड़ सकता है।
इसको आसान शब्दों मे ऐसे समझ सकते हैं कि मान लिया कि हम मार्केट में एक shop पर कुछ खरीदने जा रहे हैं, तब हमे किसी ने बताया की Mukesh की shop पर अच्छी क्वालिटी के पेरोडक्ट रीजनेबल प्राइज में मिलते हैं तो हम Mukesh की shop से प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं। लेकिन Mukesh की शॉप उसके खुद के नाम से ना होकर किसी और नाम से है जैसे की चौहान जनरल स्टोर तो हमे प्रॉब्लम होगी शॉप को ढूंढने में, हो सकता है कि हम उस शॉप पर जाए ही ना और हम किसी ओर शॉप से शॉपिंग कर ले।
इसी तरह से यदी हमारी websit/blog का नाम ओर websit/blog के url link में नाम अलग हो तो जो लोग हमारी websit/blog पर दुबार विजित करना चाहते हैं उनको प्रॉब्लम हो सकती है, हो सकता है कि वो फिर वापस आए ही नहीं। ऐसे में आपको आपकी पोस्ट रिच और अर्निंग में बहुत अंतर आ जाए।

4. अपने blog/website के लिए एक theem चुने और उसे Design कर ले:–

आपने blog या website को प्रोफेसनल बनाने के लिया सबसे ज्यादा जरूरी काम होता हैं theem स्लैक्ट करना और उसे डिजाइन करना, क्योंकि कोई भी विजिटर जब आपकी website को open करके देखेगा और अगर आपकी theem ऐसी ही कुछ भी लगी हुई होगी तो हो सकता है कि विजिटर आपकी website पर भरोसा नहीं कर पाए और आपकी post को पढ़े बिना ही वापस लौट जाए।



Post a Comment

1 Comments