आज हम इस पोस्ट में Network Marketing in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं, और साथ ही इस बारे में भी बात करने वाले है कि आखिर network marketing क्या है? network marketing किसे कहते हैं? और नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है? अतः network marketing ke बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। network marketing को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं इसलिए मैं आपको यही suggestion देना चाहूंगा की आप इस article ko पूरा देखे।
Network Marketing in Hindi || network marketing क्या है?
business के क्षेत्र में network मार्केटिंग का अहम रोल है। network मार्केटिंग से लोग अपने बिजनेस को बहुत बड़ी ऊँचाइयों तक ले के जाते हैं और वो network मार्केटिंग के जरिये सफल भी होते हैं। बस जरूरत होती हैं तो सिर्फ कुछ मेहनत और कुछ अपने आप पर विश्वास की।
Network मार्केटिंग को लोग अलग अलग नाम से भी जानते हैं जिनमे से एक नाम है MLM यानी Multi Level Marketing, इसे Direct Selling Business के नाम से भी जाना जाता हैं। आज के time में Network Marketing तेजी से बढ़ता हुआ एक व्यवसाय है जिसमे कंपनी अपने प्रोडक्ट को direct कस्टमर तक पहुंचाती है। कस्टमर ही उस कंपनी का distributor होता है जिसे अतिरिक्त आमदनी कमाने का मौका मिलता है। आज की date में करोड़ो लोग नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं और दिन-प्रतिदिन improvement कर रहे हैं।
बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो network मार्केटिंग के sector में अपना नाम कमा चुकी हैं लेकिन इसी बीच कुछ fraud companies भी आईं जो लोगों के पैसे लेकर फरार हो गई हैं। इन fraud companies ने network marketing का नाम Infamous कर दिया। इसलिए network marketing business में जुड़ने से पहले आपको सारी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। तो आइये दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि आखिर Network marketing kya hai ?
1. Network Marketing क्या है ? (Network Marketing In Hindi?)
अगर आप जानना चाहते हैं कि network marketing kya hai , तो इस article का पढ़ना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है।
एक time था जब कोई भी कंपनी मार्केट में आती थी तो अपने product के पीछे advertisement किया करती थी। जिसके चलते company को अतरिक्त खर्चा भी करना पड़ता था। लेकिन अब time बदल गया है। अब कंपनी के किसी भी उत्पाद को network marketing के द्वारा consumer तक सीधे पहुँचाया जाता है, जिसमे consumer सीधा कंपनी से जुड़ता है और product को खरीदता है जिसपर कंपनी consumer को कुछ benefit देती है, जैसे कंपनी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और कैशबैक आदि। इससे company or consumer दोनो को Profit ho जाता हैं और कंपनी का खर्चा और टाइम दोनो बच जाते हैं।
Network Marketing एक chain की तरह होता है, जिसमे बहुत सारे लोग जुड़े हुए होते हैं। बहुत से लोगों के इस group के द्वारा कंपनी के उत्पाद को market में पहुँचाया जाता है। network marketing में काम करने वाले सभी व्यक्ति एक दुसरे से chain की तरह जुड़े हुए होते हैं। group में जितने भी लोग जुड़े हुए होते हैं उनका विकास एक दूसरे के सहयोग से ही संभव है। इस लिए network मार्केटिंग में अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता पूरी टीम ही उस कंपनी को आगे बढ़ा सकती है और खुद भी सफल हो सकते हैं।
आमतौर पर जब भी कोई भी कंपनी मार्केट में अपना प्रोडक्ट लाती है तो अपने उत्पाद को दो तरीके से मार्किट में बेंचती है पहला Traditional Marketing और दूसरा Network Marketing.
1. Traditional Marketing :- Traditonal marketing जो पहले से चला आ रहा है। Traditonal marketing में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपने ग्राहक तक पहुँचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर, थोक Seller, रिटेलर, एजेंट आदि को चुनता है साथ ही कंपनी अपने उत्पाद को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए Advertisement का भी सहारा लेती है। बहुत सारी कंपनियां ऐसी भी हैं जिनका बहुत सारा पैसा ads देने में खर्च हो जाता है तब जाकर उस कंपनी का उत्पाद ग्राहक तक पहुँचता है। इसे में कंपनी का या तो दिवाला किनल जाता है या फिर अपने product पर अच्छे से काम नहीं कर पाती है।
2. Network Marketing :- दूसरा है Network Marketing का तरीका। Network Marketing में कंपनी अपने उत्पाद और services को सीधा ग्राहक तक पहुंचाती है। ग्राहक ही कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर, व्होलसेलर, रिटेलर सब कुछ होता है जो कंपनी के product और services को promote करते हैं जिसमे कंपनी अपने टर्न ओवर का एक बड़ा हिस्सा अपने कस्टमर में बाँट देती है इस तरह से network मार्केटिंग के द्वारा कस्टमर को पैसे कमाने का मौका मिलता ही है साथ ही साथ कम्पनी का advertisement का खर्चा भी काम हो जाता है।
2. नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे (Benefits of Network Marketing)
1. Network Marketing कम पैसे से शुरू हो जाते हैं
वैसे तो Network Marketing ke faydhe बहुत सारे है, उसी में नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे बड़ी खूबी यह है, कि आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होते हैं, यह बिज़नेस कम पैसे से शुरू हो जाते हैं। दुनिया के अंदर ज्यादातर बिज़नेस में income के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत पड़ते हैं, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा Concept है, जिसमें हमें कम amount के साथ शुरू करने का मौका मिल जाता हैं।
2. कम रिस्क और निवेश से भी शुरू किया जा सकता है
नेटवर्क मार्केटिंग में सब कुछ आपके हाथ में नहीं होता है, क्योंकि इसमें आपके ऊपर कंपनी और अपलाइन होती है। लेकिन अगर इसे एक सही बिज़नेस के रूप में देखा जाए, तो इसमें रिस्क बहुत कम है।
direct selling गाइडलाइन आने के बाद, MLM यानी की Multi Level Marketing में पैसों की निवेश की जरूरत नहीं है। बल्कि इसमें आपको प्रॉडक्ट खरीदने होते है। यानी आप जो पैसा MLM में लगाते है, उसके बदले आपको प्रॉडक्ट या सर्विस मिल जाती है। जबकि फ़्रॉड पिरामिड स्कीम में आपको पैसे निवेश करने पड़ते है और उसके बदले डमी (घटिया) प्रॉडक्ट मिलते है या कुछ सर्विस के नाम पर बेवकूफ बनाते है।
3. ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं
बहुत सारे लोगो के मन में यह होता है की में तो अधिक पढ़ा लिखा ही नहीं हु में ये केसे करूंगा। तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस बिज़नेस को करने के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं होता है, जो व्यक्ति ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है वह भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं और इस बिज़नेस में टॉप पोजीशन पर पहुंच सकते हैं, दुनिया के दूसरे कम में सफल होने के लिए बहुत ही ज्यादा जानकारी की जरूरत पड़ता है, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा नाम है जिसमें हमें बहुत कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी एक बहुत बड़ी सफलता मिल सकती हैं।
4. आपकी मेहनत का फल आपके जेनरेशन को भी मिलता हैं
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा जरिया बन सकता है जिसमे अगर आप अच्छे से काम करते है तो आपकी मेहनत की कमाई अपने जेनरेशन को भी मिल सकती हैं जब आप दुनिया से चले जाते हैं या फिर आपकी Condition ऐसी हो जाती हैं कि आप अभ काम नहीं कर सकते है और आपके टीम काम कर रही होती हैं तब आपकी id आपकी नोमेनी को यानी कि आपके जेनरेशन में transfer कर दिया जाती हैं जिससे आपकी मेहनत का फल उनको भी मिलते रहते हैं इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग Business खाली आपको ही Benefits नहीं देती बल्कि आपकी जनरेशन को भी इसमें फायदे मिलता है।
5. कोई time boundation नही होती हैं
अकसर आप जब प्राइवेट सेक्टर में या कही और काम करते है आपके उपर एक प्रेसर होता है काम को टाइम पर करने का लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता है। आप जब चाहें काम करे और जब चाहें काम ना करें आपको पूछने वाले कोई नहीं होता आप अपने खुद के Boss खुद होते हैं आपको अपने समय को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने का पूरा अवसर मिलता हैं बस एक बार अच्छे से मेहनत करके एक अच्छा टीम बना लेना होता है फिर आप अपनी समय के मालिक खुद होते हैं।
6. इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
समय के अनुसार बदलना भी जरूरी है पहले के समय में इसे सिर्फ ऑफलाइन ही कर सकते थे, लेकिन अब नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ऑनलाइन भी किया जा सकता है, इस काम को आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही।
7. इसे part time भी कर सकते हैं।
वैसे तो इसको फुल टाइम करना ज्यादा उचित होता है लेकिन आपको बता दू की दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आप part time भी कर सकते हैं, आप चाहे तो इसे अपने दूसरे काम के साथ साथ भी कर सकते हैं, इसमें आपको डिसाइड करना है की आप इसके लिए कितना समय निकाल पाते हैं। लेकिन आप इसमें जितना ज्यादा समय देंगे उतना आपको ही फायदा होगा।
8. अपने सपनों का घर बनाना।
हर किसी का सपना होता है को वह अपने पसंद का घर बनाए, खुद की कार हो, घूमने के लिए समय हो, अच्छा बैंक बैलेंस हो। तो यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है इस बिजनेस से आप अपने हर dream को पूरा कर सकते हैं। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसा बिजनेस है जो आपको कम टाइम में कामयाब बना सकता है।
9. बहुत आदर सम्मान का मिलना।
अपने अक्सर देखा होगा की जब आपके पास में कोई काम नहीं होता है या फिर काम तो है लेकिन पैसों की कमी रहती है तब कोई आपका आधर सम्मान नही करता है यहां तक की आपके खुद के घर वाले और relative bhi नही, वही कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनके पास पैसा होने के बाद भी सम्मान नही मिल पता। तो आप को बता दू की सिर्फ पैसा कमाना ही सफलता नही कहलाता जब तक आपका सम्मान नही होगा, आप एक सफल व्यक्ति नही कहलाएंगे। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपका Business तो बढ़ता ही है साथ ही साथ आपका network भी बढ़ता है जिससे आपको बहुत आदर सम्मान भी मिलता हैं, क्योंकि यह बिजनेस एक दूसरे की व्यवहार और सम्मान से ही चलता है।
10. bright future ka hona
इस बात में कोई संदेह नही की आने वाले दिनों में network marketing business और तेजी से बढ़ेगा। इसके पीछे दो कारण है, पहला तो technology का दिन परती दिन बढ़ना और दूसरा जनसंख्या वृद्धि का बढ़ना। इन दोनो को कोई भी नही रोक सकता और जितना ज्यादा जनसंख्या वृद्धि और technology बढ़ेगी उतनी ही बेरोजगारी भी बढ़ेगी। उस समय लोगों को जॉब मिलना भी मुश्किल हो जाएगा और बिजनेस करने के लिए पैसा चाहिए, ऐसे में एक ही विकल्प बचता है नेटवर्क मार्केटिंग क्योंकि न तो जनसंख्या वृद्धि इसे effect कर सकता है और न ही कोई technology। यह बिजनेस कभी खतम नही होने वाला है।
3. Network Marketing के नुकसान
1. शुरुआत में मेहनत अधिक और पैसे कम मिलते हैं
जब भी हम कोई बिज़नेस शुरु करते हैं तो हम मेहनत करने के लिए तैयार होते हैं लेकिन मेहनत करने के बाद भी इनकम ठीक न हो तो हम हताश हो जाते हैं। Network Marketing में भी कुछ ऐसा ही है। नेटवर्क मार्केटिंग में नये एसोसिएट को टीम तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है इसके बावजूद उसे पैसे कम ही मिलते हैं। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का अपना एक बिज़नेस प्लान होता है जिसके अनुसार सबसे अधिक पैसे टॉप लेवल के लोगों को मिलता है और उस लेवल तक पहुँचने के लिए बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है।
2. मनी सर्कुलेशन और फ्रॉड कम्पनियाँ
हालांकि आजकल ऐसी कंपनियां बहुत कम हैं क्योंकि ये भारत में गैरकानूनी है लेकिन फिर भी समय-समय पर कुछ फ्रॉड कंपनियां network marketing के नाम पर लोगों को देवकुफ बनाती रहती हैं। कई लोग ऐसी गलत कंपनियों के शिकार हो चुके हैं और इसकी वजह से ज्यादातर लोग किसी भी MLM कम्पनी पर विश्वास नही कर पाते। इसलिए जागरूक होना भी जरूरी है।
3. आय का निश्चित नही होना
जैसे की किसी भी बिज़नेस में fixed income या निश्चित आय नही होती ठीक वैसे ही नेटवर्क मार्केटिंग में भी काम और performance के आधार पर ही कमीशन बनते हैं। कुछ लोग नौकरी वाले mindset से इस बिज़नेस में आ तो आते हैं लेकिन निश्चित इनकम नही होने पर परेशान रहते हैं।
इस व्यवसाय में आपकी आमदनी product और Service के sales पर निर्भर होती है और सेल में हर महीने उतार-चढाव होते रहते हैं इसी की वजह से कभी इनकम ज्यादा तो कभी कम भी होती रहती है और stable income प्राप्त करने में काफी समय लगते हैं।
4. नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति नकारात्मकता
नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति कई प्रकार की गलत जानकारियाँ और आशंकाएं होने के कारण लोगों के मन में एक डर सा बना होता हैं । जिसकी वजह से वे इस बिज़नेस से दूर रहना पसंद करते हैं। कुछ लोग गलत कंपनियों के चक्कर में फंस जाते हैं उसके बाद वे अच्छी कंपनियों को भी fraud समझते हैं और इस बिज़नेस से दूर रहना ही पसंद करते हैं। कई लोगों ने नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर बर्बाद होते हुए देखा है जिससे उनके मन में इस व्यवसाय के लिए नकारात्मकता भरी होती है।
4. क्या ये समस्याएं दूर नही हो सकतीं?
हो सकता है की ऊपर दिए गये Points पढने के बाद आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस नही करना चाहें लेकिन आपको यह समझना पड़ेगा की हर बिज़नेस में कुछ न कुछ कमियां होती हैं कोई भी व्यवसाय 100% सुरक्षित और आसान नही होता। अगर ऐसा होता तो हर कोई सफल हो चुका होता। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के द्वारा इन समस्याओं को कम करने के लिए लगातार काम किया जाता रहता है। इस लिए आपको ज्यादा नकारात्मक होने की आवश्यकता नहीं है।
ऊपर दी गयी कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो की समय के साथ ठीक हो सकती हैं जैसे आजकल लोग इस बिज़नेस को समझने लगें हैं और लोगों के मन से नकारात्मकता कम होती जा रही है इसके अलावा कपनियां अच्छा ट्रेनिंग सिस्टम बनाने पर ध्यान दे रहीं हैं। उम्मीद है की समय के साथ इस बिज़नस में सकारात्मक बदलाव आयेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग इस बिज़नेस में लाभ कमा सकेंगे।
Network Marketing मे आगे तक जाने के लिए जितना जरूरी इसके प्रति नकारात्मकता और कर्मियों को दूर करना है उतना ही ज्यादा जरूरी है कि एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चयन करना। इसलिए अब हम देखेंगे की ek achhi network marketing company ka chunav kese Karen
5. एक अच्छी Network Marketing Company का चुनाव कैसे करें ?
6. नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है (Network Marketing kese Kam karti hai )
वर्तमान में दुनिया भर के करोड़ों लोग multi level Marketing नाम पर इस अनदेखी इंडस्ट्री का निर्माण कर रहे हैं । लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो जानना चाहते हैं की network marketing का यह system काम कैसे करता है । इसलिए आगे हम इसी विषय को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
जैसा की हम सबको जानकारी हो गए है की Network Marketing एक ऐसे marketing रणनीति है जिसमें कंपनी द्वारा अपना उत्पाद खरीदने वाले को इसका हिस्सा बना दिया जाता है।और उसे इस बात के लिए प्रेरित किया जाता है की वह कंपनी के लिए और ग्राहक लेकर आये जिससे उनके द्वारा की गई बिक्री पर उसे कमीशन मिल सके। जहाँ तक इस Multi Level Marketing की बात है यह कंपनी एवं उसके ग्राहकों के बीच की एक ऐसी कड़ी है जिसमें कंपनी द्वारा कमाया हुआ लाभ अपने ग्राहकों के बीच कमीशन के तौर पर वितरित किया जाता है।
Example:–
मान लीजिए कि आज अचानक five years बाद आपके पास आपके दोस्त मोहित का Phone आता है और वह आपको मिलने बुलाता है। आप जब उससे मिलते हैं तो आप बातों ही बातों में उससे अपने बिगड़ती Health के बारे में बताते हैं और ऐसे में वह आपको किसी विशेष company का product खरीदने की सलाह देता है। और साथ में यह भी बताता है की कैसे उसे इस product को खरीदारी से कमीशन मिलता हैं। और यदि तुम भी अपने अंतर्गत किसी को इस Network से जोड़ देते हो तो उसके द्वारा और उसके द्वारा जोड़े गए अन्य व्यक्तियों की खरीदारी पर तुम्हें भी कमीशन मिलेगा।
इस तरह से यह cycle बढ़ती जाती है और जब भी किसी व्यक्ति के नीचे वाले प्रतिभागी product की खरीदारी करते हैं तो उनका कमीशन उनके खाते में जमा हो जाता है। चूँकि प्रत्येक प्रतिभागी को Network से जुड़ते Time एक अनोखा कोड इत्यादि जारी किया जाता है और प्रत्येक प्रतिभागी को register करते Time यह code डालना होता है। जिससे इस बात का पता आसानी से लग जाता है की कौन सा प्रतिभागी किसके नीचे है।
7. Network Marketing की शुरुआत कैसे करें ? (Network Marketing ki suruvat kese Karen ?)
दोस्तों Network Marketing की शुरुआत में थोड़ी दिक्कत का सामना तो करना पड़ सकता है लेकिन network marketing का काम शुरू करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अपनी company का एक Website बनवाना चाहिए। इसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया पर एडवरटाइजमेंट करवाना चाहिए। आप जितना ज्यादा एडवरटाइजमेंट करेंगे आपका काम उतना ही आसान होता चला जायेगा। आपको कंपनी की हर एक्टिविटी को हर दिन Website पर update करते रहना चाहिए।
एडवरटाइजमेंट के अलावा आपको दूसरे लोगों को भी खुद के माध्यम से company के बारे में बताना चाहिए जितना ज्यादा लोग आपकी कंपनी के बारे में जानेंगे आपकी कंपनी की growth उतनी ही अधिक होगी। क्योंकि यह एक Direct Selling Business है जो एक chain की तरह काम करता है जिसमे धीरे-धीरे लोगों को कंपनी से जुड़ना होता है। एक बार आपकी कंपनी से लोग जुड़ गए तो इसकी शुरुआत बहुत ही शानदार होती है।
8. नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार | Types of Network Marketing In Hindi
यह मुख्यतः तीन प्रकार की होती है
- Single-Tier Form
- Two-Tier Form
- Multi Level form
Single-Tier Form
इस तरह के नैटवर्क मार्केटिंग में आपको अन्य डिस्ट्रीब्यूटर्स या Direct Sellers को Higher करने की आवश्यकता नहीं होती है यानी Chain बनाने की जरूरत नहीं होती हैं, आप स्वयं ही किसी कंपनी के product ओर Service को Sale कर सकते हैं, आप Single Level Network Marketing वाले संगठन के साथ एग्रीमेंट करते हैं ताकि उनकी वस्तुओं और सेवाओं को बेच सकें।
Two-Tier Form
नेटवर्क मार्केटिंग के इस फॉर्म में कुछ लोगों की भर्ती की जाती है लेकिन Salary या कोई Fixed Amount के बजाय Affiliate Program की तरह बिक्री करने के लिए आपको पूर्व निर्धारित Percent के अनुसार भुगतान किया जाता है। इसमें आप अपनी सिफारिश पर अन्य सहयोगियों को भी जोड़ सकते है जिनसे आप सीधे संपर्क में रहते हैं लेकिन इस Form में Chain नहीं बनाई जाती.
Multi Level Form
यह नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है और दुनिया भर में नेटवर्क मार्केटिंग का यही रूप अधिक प्रचलित है इसे Multilevel Structure कहते है, जिसमें 2 से अधिक Distributor और Seller शामिल हो सकते हैं इस मॉडल में प्रायः Chain बनाकर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाता है.
9. नेटवर्क मार्केटिंग में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
10. नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए कोन कोन सी स्किल्स होनी चाहिए
11. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसका क्या देखना चाहिए?
12. नेटवर्क मार्केटिंग में टीम स्ट्रक्चर कैसे बनाएं?
13. MLM क्या है?
यह भी देखे
1. Affiliate Marketing In Hindi पूरी जानकारी
0 Comments