Add1

Network Marketing in Hindi || network marketing क्या है?

आज हम इस पोस्ट में Network Marketing in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं, और साथ ही इस बारे में भी बात करने वाले है कि आखिर network marketing क्या है? network marketing किसे कहते हैं? और नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है? अतः network marketing ke बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। network marketing को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं इसलिए मैं आपको यही suggestion देना चाहूंगा की आप इस article ko पूरा देखे। 

    Network Marketing in Hindi || network marketing क्या है?

    business के क्षेत्र में network मार्केटिंग का अहम रोल है। network मार्केटिंग से लोग अपने बिजनेस को बहुत बड़ी ऊँचाइयों तक ले के जाते हैं और वो network मार्केटिंग के जरिये सफल भी होते हैं। बस जरूरत होती हैं तो सिर्फ कुछ मेहनत और कुछ अपने आप पर विश्वास की।

    Network मार्केटिंग को लोग अलग अलग नाम से भी जानते हैं जिनमे से एक नाम है MLM यानी Multi Level Marketing, इसे Direct Selling Business के नाम से भी जाना जाता हैं। आज के time में Network Marketing तेजी से बढ़ता हुआ एक व्यवसाय है जिसमे कंपनी अपने प्रोडक्ट को direct कस्टमर तक पहुंचाती है। कस्टमर ही उस कंपनी का distributor होता है जिसे अतिरिक्त आमदनी कमाने का मौका मिलता है। आज की date में करोड़ो लोग नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं और दिन-प्रतिदिन improvement कर रहे हैं।

     

    Network Marketing in Hindi

    बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो network मार्केटिंग के sector में अपना नाम कमा चुकी हैं लेकिन इसी बीच कुछ fraud companies भी आईं जो लोगों के पैसे लेकर फरार हो गई हैं। इन fraud companies ने network marketing का नाम Infamous कर दिया। इसलिए network marketing business में जुड़ने से पहले आपको सारी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। तो आइये दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि आखिर Network marketing kya hai ? 

    1. Network Marketing क्या है ? (Network Marketing In Hindi?) 

     अगर आप जानना चाहते हैं कि network marketing kya hai , तो इस article का पढ़ना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है।

    एक time था जब कोई भी कंपनी मार्केट में आती थी तो अपने product के पीछे advertisement किया करती थी। जिसके चलते company को अतरिक्त खर्चा भी करना पड़ता था। लेकिन अब time बदल गया है। अब कंपनी के किसी भी उत्पाद को network marketing के द्वारा consumer तक सीधे पहुँचाया जाता है, जिसमे consumer सीधा कंपनी से जुड़ता है और product को खरीदता है जिसपर कंपनी consumer को कुछ benefit देती है, जैसे कंपनी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और कैशबैक आदि। इससे company or consumer दोनो को Profit ho जाता हैं और कंपनी का खर्चा और टाइम दोनो बच जाते हैं।

     Network Marketing एक chain की तरह होता है, जिसमे बहुत सारे लोग जुड़े हुए होते हैं। बहुत से लोगों के इस group के द्वारा कंपनी के उत्पाद को market में पहुँचाया जाता है। network marketing में काम करने वाले सभी व्यक्ति एक दुसरे से chain की तरह जुड़े हुए होते हैं। group में जितने भी लोग जुड़े हुए होते हैं उनका विकास एक दूसरे के सहयोग से ही संभव है। इस लिए network मार्केटिंग में अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता पूरी टीम ही उस कंपनी को आगे बढ़ा सकती है और खुद भी सफल हो सकते हैं।

    आमतौर पर जब भी कोई भी कंपनी मार्केट में अपना प्रोडक्ट लाती है तो अपने उत्पाद को दो तरीके से मार्किट में बेंचती है पहला Traditional Marketing और दूसरा Network Marketing.

     

    1. Traditional Marketing :- Traditonal marketing जो पहले से चला आ रहा है। Traditonal marketing में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपने ग्राहक तक पहुँचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर, थोक Seller, रिटेलर, एजेंट आदि को चुनता है साथ ही कंपनी अपने उत्पाद को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए Advertisement का भी सहारा लेती है। बहुत सारी कंपनियां ऐसी भी हैं जिनका बहुत सारा पैसा ads देने में खर्च हो जाता है तब जाकर उस कंपनी का उत्पाद ग्राहक तक पहुँचता है। इसे में कंपनी का या तो दिवाला किनल जाता है या फिर अपने product पर अच्छे से काम नहीं कर पाती है।

     

    2. Network Marketing :- दूसरा है Network Marketing का तरीका। Network Marketing में कंपनी अपने उत्पाद और services को सीधा ग्राहक तक पहुंचाती है। ग्राहक ही कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर, व्होलसेलर, रिटेलर सब कुछ होता है जो कंपनी के product और services को promote करते हैं जिसमे कंपनी अपने टर्न ओवर का एक बड़ा हिस्सा अपने कस्टमर में बाँट देती है इस तरह से network मार्केटिंग के द्वारा कस्टमर को पैसे कमाने का मौका मिलता ही है साथ ही साथ कम्पनी का advertisement का खर्चा भी काम हो जाता है।


    2. नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे (Benefits of Network Marketing)

    1. Network Marketing कम पैसे से शुरू हो जाते हैं

    वैसे तो Network Marketing ke faydhe बहुत सारे है, उसी में नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे बड़ी खूबी यह है, कि आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होते हैं, यह बिज़नेस कम पैसे से शुरू हो जाते हैं। दुनिया के अंदर ज्यादातर बिज़नेस में income के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत पड़ते हैं, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा Concept है, जिसमें हमें कम amount के साथ शुरू करने का मौका मिल जाता हैं। 


    2. कम रिस्क और निवेश से भी शुरू किया जा सकता है

    नेटवर्क मार्केटिंग में सब कुछ आपके हाथ में नहीं होता है, क्योंकि इसमें आपके ऊपर कंपनी और अपलाइन होती है। लेकिन अगर इसे एक सही बिज़नेस के रूप में देखा जाए, तो इसमें रिस्क बहुत कम है।

     direct selling गाइडलाइन आने के बाद, MLM यानी की Multi Level Marketing में पैसों की निवेश की जरूरत नहीं है। बल्कि इसमें आपको प्रॉडक्ट खरीदने होते है। यानी आप जो पैसा MLM में लगाते है, उसके बदले आपको प्रॉडक्ट या सर्विस मिल जाती है। जबकि फ़्रॉड पिरामिड स्कीम में आपको पैसे निवेश करने पड़ते है और उसके बदले डमी (घटिया) प्रॉडक्ट मिलते है या कुछ सर्विस के नाम पर बेवकूफ बनाते है।

     

    3. ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं

    बहुत सारे लोगो के मन में यह होता है की में तो अधिक पढ़ा लिखा ही नहीं हु में ये केसे करूंगा। तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस बिज़नेस को करने के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं होता है, जो व्यक्ति ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है वह भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं और इस बिज़नेस में टॉप पोजीशन पर पहुंच सकते हैं, दुनिया के दूसरे कम में सफल होने के लिए बहुत ही ज्यादा जानकारी की जरूरत पड़ता है, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा नाम है जिसमें हमें बहुत कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी एक बहुत बड़ी सफलता मिल सकती हैं।


    4. आपकी मेहनत का फल आपके जेनरेशन को भी मिलता हैं

    नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा जरिया बन सकता है जिसमे अगर आप अच्छे से काम करते है तो आपकी मेहनत की कमाई अपने जेनरेशन को भी मिल सकती हैं जब आप दुनिया से चले जाते हैं या फिर आपकी Condition ऐसी हो जाती हैं कि आप अभ काम नहीं कर सकते है और आपके टीम काम कर रही होती हैं तब आपकी id आपकी नोमेनी को यानी कि आपके जेनरेशन में transfer कर दिया जाती हैं जिससे आपकी मेहनत का फल उनको भी मिलते रहते हैं इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग Business खाली आपको ही Benefits नहीं देती बल्कि आपकी जनरेशन को भी इसमें फायदे मिलता है।

     

    5. कोई time boundation नही होती हैं 

    अकसर आप जब प्राइवेट सेक्टर में या कही और काम करते है आपके उपर एक प्रेसर होता है काम को टाइम पर करने का लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता है। आप जब चाहें काम करे और जब चाहें काम ना करें आपको पूछने वाले कोई नहीं होता आप अपने खुद के Boss खुद होते हैं आपको अपने समय को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने का पूरा अवसर मिलता हैं बस एक बार अच्छे से मेहनत करके एक अच्छा टीम बना लेना होता है फिर आप अपनी समय के मालिक खुद होते हैं।

     

    6. इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

    समय के अनुसार बदलना भी जरूरी है पहले के समय में इसे सिर्फ ऑफलाइन ही कर सकते थे, लेकिन अब नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ऑनलाइन भी किया जा सकता है, इस काम को आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही। 

     

    7. इसे part time भी कर सकते हैं।

     वैसे तो इसको फुल टाइम करना ज्यादा उचित होता है लेकिन आपको बता दू की दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आप part time भी कर सकते हैं, आप चाहे तो इसे अपने दूसरे काम के साथ साथ भी कर सकते हैं, इसमें आपको डिसाइड करना है की आप इसके लिए कितना समय निकाल पाते हैं। लेकिन आप इसमें जितना ज्यादा समय देंगे उतना आपको ही फायदा होगा। 

     

    8. अपने सपनों का घर बनाना। 

    हर किसी का सपना होता है को वह अपने पसंद का घर बनाए, खुद की कार हो, घूमने के लिए समय हो, अच्छा बैंक बैलेंस हो। तो यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है इस बिजनेस से आप अपने हर dream को पूरा कर सकते हैं। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसा बिजनेस है जो आपको कम टाइम में कामयाब बना सकता है। 

     

    9. बहुत आदर सम्मान का मिलना।

    अपने अक्सर देखा होगा की जब आपके पास में कोई काम नहीं होता है या फिर काम तो है लेकिन पैसों की कमी रहती है तब कोई आपका आधर सम्मान नही करता है यहां तक की आपके खुद के घर वाले और relative bhi नही, वही कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनके पास पैसा होने के बाद भी सम्मान नही मिल पता। तो आप को बता दू की सिर्फ पैसा कमाना ही सफलता नही कहलाता जब तक आपका सम्मान नही होगा, आप एक सफल व्यक्ति नही कहलाएंगे। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपका Business तो बढ़ता ही है साथ ही साथ आपका network भी बढ़ता है जिससे आपको बहुत आदर सम्मान भी मिलता हैं, क्योंकि यह बिजनेस एक दूसरे की व्यवहार और सम्मान से ही चलता है। 

     

    10. bright future ka hona

    इस बात में कोई संदेह नही की आने वाले दिनों में network marketing business और तेजी से बढ़ेगा। इसके पीछे दो कारण है, पहला तो technology का दिन परती दिन बढ़ना और दूसरा जनसंख्या वृद्धि का बढ़ना। इन दोनो को कोई भी नही रोक सकता और जितना ज्यादा जनसंख्या वृद्धि और technology बढ़ेगी उतनी ही बेरोजगारी भी बढ़ेगी। उस समय लोगों को जॉब मिलना भी मुश्किल हो जाएगा और बिजनेस करने के लिए पैसा चाहिए, ऐसे में एक ही विकल्प बचता है नेटवर्क मार्केटिंग क्योंकि न तो जनसंख्या वृद्धि इसे effect कर सकता है और न ही कोई technology। यह बिजनेस कभी खतम नही होने वाला है।

     

    3. Network Marketing के नुकसान 

    Network marketing मे कुछ अच्छाई है तो कुछ कमियां भी हैं। जिनके बारे में अक्सर लोग बताते नहीं है। कुछ लोग यह सोच कर नेटवर्क मार्केटिंग में आ जाते हैं कि इसमें बहुत सारे फायदे हैं मैं इसमें जल्द ही अपना करियर बना सकता हूं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नेटवर्क मार्केटिंग में जहां बहुत सारे फायदे हैं वही कुछ नुकसान भी है, जिसे आप इस परकार से समझ सकते हैं।

     1. शुरुआत में मेहनत अधिक और पैसे कम मिलते हैं

    जब भी हम कोई बिज़नेस शुरु करते हैं तो हम मेहनत करने के लिए तैयार होते हैं लेकिन मेहनत करने के बाद भी इनकम ठीक न हो तो हम हताश हो जाते हैं। Network Marketing में भी कुछ ऐसा ही है। नेटवर्क मार्केटिंग में नये एसोसिएट को टीम तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है इसके बावजूद उसे पैसे कम ही मिलते हैं। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का अपना एक बिज़नेस प्लान होता है जिसके अनुसार सबसे अधिक पैसे टॉप लेवल के लोगों को मिलता है और उस लेवल तक पहुँचने के लिए बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है।  


    2. मनी सर्कुलेशन और फ्रॉड कम्पनियाँ

    नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को सबसे अधिक अगर किसी ने बदनाम कर रखा है तो वो है money circulation वाली कंपनियो ने जो की नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों से पैसे लेती है और उसे उन्हीं लोगों के बीच घुमाती रहती है।

    हालांकि आजकल ऐसी कंपनियां बहुत कम हैं क्योंकि ये भारत में गैरकानूनी है लेकिन फिर भी समय-समय पर कुछ फ्रॉड कंपनियां network marketing के नाम पर लोगों को देवकुफ बनाती रहती हैं। कई लोग ऐसी गलत कंपनियों के शिकार हो चुके हैं और इसकी वजह से ज्यादातर लोग किसी भी MLM कम्पनी पर विश्वास नही कर पाते।  इसलिए जागरूक होना भी जरूरी है।


    3. आय का निश्चित नही होना

    जैसे की किसी भी बिज़नेस में fixed income या निश्चित आय नही होती ठीक वैसे ही नेटवर्क मार्केटिंग में भी काम और performance के आधार पर ही कमीशन बनते हैं। कुछ लोग नौकरी वाले mindset से इस बिज़नेस में आ तो आते हैं लेकिन निश्चित इनकम नही होने पर परेशान रहते हैं।  

    इस व्यवसाय में आपकी आमदनी product और Service के sales पर निर्भर होती है और सेल में हर महीने उतार-चढाव होते रहते हैं इसी की वजह से कभी इनकम ज्यादा तो कभी कम भी होती रहती है और stable income प्राप्त करने में काफी समय लगते हैं। 


    4. नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति नकारात्मकता

    नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति कई प्रकार की गलत जानकारियाँ और आशंकाएं होने के कारण लोगों के मन में एक डर सा बना होता हैं । जिसकी वजह से वे इस बिज़नेस से दूर रहना पसंद करते हैं। कुछ लोग गलत कंपनियों के चक्कर में फंस जाते हैं उसके बाद वे अच्छी कंपनियों को भी fraud समझते हैं और इस बिज़नेस से दूर रहना ही पसंद करते हैं। कई लोगों ने नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर बर्बाद होते हुए देखा है जिससे उनके मन में इस व्यवसाय के लिए नकारात्मकता भरी होती है। 


    4. क्या ये समस्याएं दूर नही हो सकतीं?

     हो सकता है की ऊपर दिए गये Points पढने के बाद आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस नही करना चाहें लेकिन आपको यह समझना पड़ेगा की हर बिज़नेस में कुछ न कुछ कमियां होती हैं कोई भी व्यवसाय 100% सुरक्षित और आसान नही होता। अगर ऐसा होता तो हर कोई सफल हो चुका होता। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के द्वारा इन समस्याओं को कम करने के लिए लगातार काम किया जाता रहता है। इस लिए आपको ज्यादा नकारात्मक होने की आवश्यकता नहीं है। 

    ऊपर दी गयी कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो की समय के साथ ठीक हो सकती हैं जैसे आजकल लोग इस बिज़नेस को समझने लगें हैं और लोगों के मन से नकारात्मकता कम होती जा रही है इसके अलावा कपनियां अच्छा ट्रेनिंग सिस्टम बनाने पर ध्यान दे रहीं हैं। उम्मीद है की समय के साथ इस बिज़नस में सकारात्मक बदलाव आयेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग इस बिज़नेस में लाभ कमा सकेंगे।   

    Network Marketing मे आगे तक जाने के लिए जितना जरूरी इसके प्रति नकारात्मकता और कर्मियों को दूर करना है उतना ही ज्यादा जरूरी है कि एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चयन करना। इसलिए अब हम देखेंगे की ek achhi network marketing company ka chunav kese Karen 

    5. एक अच्छी Network Marketing Company का चुनाव कैसे करें ?
    Network Marketing in Hindi

    आज के समय में MLM जिसे Multi Level Marketing भी कहते है Network Marketing का scope बहुत बड़ा हो गया है network marketing के क्षेत्र में कई सारी companies आई और चली गई। कई सारी companies ने लोगों के साथ बहुत बड़ा fraud भी किया हुआ है जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ। इस लिए network marketing मे आने से पहले ऐसी companies से जितना हो सके बचना है।

    आज की date में बहुत सारी MLM कंपनिया हैं जो fraud हैं ऐसे में ये fraud companies लोगो के Time और पैसे दोनों का नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए किसी भी company के साथ जुड़ने से पहले सतर्कता बरतना बहुत अति आवश्यक है।
    किसी भी MLN यानि network marketing company से जुड़ने से पहले निम्न बातों को ध्यान में रखे:–

    आज के time में google एक बहुत बड़ी और भोरसेमंद ब्रांड बन चुका है, जिस पर लोग आंख बंद कर भरोसा कर रहे हैं। अतः जब भी कंपनी को ज्वाइन करे एक बार पहले google पर उस कंपनी के बारे में पता लगायें साथ ही कंपनी के Website और कंपनी के Head Office पर जाकर जाँच पड़ताल जरूर करें।

    यदि आपको लगता है कि जो the product या services कंपनी बेंच रही है वो unique है लोग कंपनी द्वारा तैयार किये product या services को खरीदेंगे तो ही आप उस कंपनी से जुड़ें।

    पता लगायें कि कंपनी का मालिक कौन है, कंपनी की स्थापना कब हुई थी तथा कितने दिनों से कंपनी network marketing के क्षेत्र में काम कर रही है। अगर कुछ गलत लगे तो सावधान

    कंपनी जिस product या services को मार्किट में बेचने जा रही है उस प्रोडक्ट की manufacturing unit कंपनी के पास है या नहीं।
    कंपनी के पास सरकार द्वारा जारी किया हुआ उपयुक्त लाइसेंस होना चाहिए तब ही भरोसा करिएगा।

    6. नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है (Network Marketing kese Kam karti hai )
    Network Marketing in Hindi

    वर्तमान में दुनिया भर के करोड़ों लोग multi level Marketing नाम पर इस अनदेखी इंडस्ट्री का निर्माण कर रहे हैं । लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो जानना चाहते हैं की network marketing का यह system काम कैसे करता है । इसलिए आगे हम इसी विषय को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

     जैसा की हम सबको जानकारी हो गए है की Network Marketing एक ऐसे marketing रणनीति है जिसमें कंपनी द्वारा अपना उत्पाद खरीदने वाले को इसका हिस्सा बना दिया जाता है।और उसे इस बात के लिए प्रेरित किया जाता है की वह कंपनी के लिए और ग्राहक लेकर आये जिससे उनके द्वारा की गई बिक्री पर उसे कमीशन मिल सके। जहाँ तक इस Multi Level Marketing की बात है यह कंपनी एवं उसके ग्राहकों के बीच की एक ऐसी कड़ी है जिसमें कंपनी द्वारा कमाया हुआ लाभ अपने ग्राहकों के बीच कमीशन के तौर पर वितरित किया जाता है।

     

    Example:– 

    मान लीजिए कि आज अचानक five years बाद आपके पास आपके दोस्त मोहित का Phone आता है और वह आपको मिलने बुलाता है। आप जब उससे मिलते हैं तो आप बातों ही बातों में उससे अपने बिगड़ती Health के बारे में बताते हैं और ऐसे में वह आपको किसी विशेष company का product खरीदने की सलाह देता है। और साथ में यह भी बताता है की कैसे उसे इस product को खरीदारी से कमीशन मिलता हैं। और यदि तुम भी अपने अंतर्गत किसी को इस Network से जोड़ देते हो तो उसके द्वारा और उसके द्वारा जोड़े गए अन्य व्यक्तियों की खरीदारी पर तुम्हें भी कमीशन मिलेगा।

    इस तरह से यह cycle बढ़ती जाती है और जब भी किसी व्यक्ति के नीचे वाले प्रतिभागी product की खरीदारी करते हैं तो उनका कमीशन उनके खाते में जमा हो जाता है। चूँकि प्रत्येक प्रतिभागी को Network से जुड़ते Time एक अनोखा कोड इत्यादि जारी किया जाता है और प्रत्येक प्रतिभागी को register करते Time यह code डालना होता है। जिससे इस बात का पता आसानी से लग जाता है की कौन सा प्रतिभागी किसके नीचे है।

     

    7. Network Marketing की शुरुआत कैसे करें ? (Network Marketing ki suruvat kese Karen ?)

    दोस्तों Network Marketing की शुरुआत में थोड़ी दिक्कत का  सामना तो करना पड़ सकता है लेकिन network marketing का काम शुरू करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है।  नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अपनी company का एक Website बनवाना चाहिए। इसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया पर एडवरटाइजमेंट करवाना चाहिए। आप जितना ज्यादा एडवरटाइजमेंट करेंगे आपका काम उतना ही आसान होता चला जायेगा। आपको कंपनी की हर एक्टिविटी को हर दिन Website पर update करते रहना चाहिए।

    एडवरटाइजमेंट के अलावा आपको दूसरे लोगों को भी खुद के माध्यम से company के बारे में बताना चाहिए जितना ज्यादा लोग आपकी कंपनी के बारे में जानेंगे आपकी कंपनी की growth उतनी ही अधिक होगी। क्योंकि यह एक Direct Selling Business है जो एक chain की तरह काम करता है जिसमे धीरे-धीरे लोगों को कंपनी से जुड़ना होता है। एक बार आपकी कंपनी से लोग जुड़ गए तो इसकी शुरुआत बहुत ही शानदार होती है।

     

    8. नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार | Types of Network Marketing In Hindi

    यह मुख्यतः तीन प्रकार की होती है

    1. Single-Tier Form
    2. Two-Tier Form
    3. Multi Level form

    Single-Tier Form 

    इस तरह के नैटवर्क मार्केटिंग में आपको अन्य डिस्ट्रीब्यूटर्स या Direct Sellers को Higher करने की आवश्यकता नहीं होती है यानी Chain बनाने की जरूरत नहीं होती हैं, आप स्वयं ही किसी कंपनी के product ओर Service को Sale कर सकते हैं, आप Single Level Network Marketing वाले संगठन के साथ एग्रीमेंट करते हैं ताकि उनकी वस्तुओं और सेवाओं को बेच सकें।


    Two-Tier Form 

    नेटवर्क मार्केटिंग के इस फॉर्म में कुछ लोगों की भर्ती की जाती है लेकिन Salary या कोई Fixed Amount के बजाय Affiliate Program की तरह बिक्री करने के लिए आपको पूर्व निर्धारित Percent के अनुसार भुगतान किया जाता है। इसमें आप अपनी सिफारिश पर अन्य सहयोगियों को भी जोड़ सकते है जिनसे आप सीधे संपर्क में रहते हैं लेकिन इस Form में Chain नहीं बनाई जाती.

     

    Multi Level Form

    यह नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है और दुनिया भर में नेटवर्क मार्केटिंग का यही रूप अधिक प्रचलित है इसे Multilevel Structure कहते है, जिसमें 2 से अधिक Distributor और Seller शामिल हो सकते हैं इस मॉडल में प्रायः Chain बनाकर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाता है.


    9. नेटवर्क मार्केटिंग में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल 

    दोस्तों आज के time में latest technology मे बहुत सारी चीज़ें आती हैं जन्ही में से एक हैं सोशल मीडिया। आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी के साथ 

    दोस्तो आज इस Article में मैं आप सभी को network marketing Business के लिए ऐसे फायदों के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने network marketing को ग्रो सकते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहां पर आपको अनलिमिटेड लोग मिल जाएंगे जिन्हे आप अपने  Business में शामिल कर सकते हैं, लेकिन कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती की नेटवर्क मार्केटिंग में Social Media के क्या फायदे हैं, जिसके वजह से अक्सर वे Internet पर सर्च करते रहते हैं How To Use Social Media For Network Marketing या Network Marketing Social Media Tips के बारे में। लेकिन दोस्तों अब आपको  अब और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि इस Article में मैं आप लोगों को social media ke faydhe बताने वाला हूं, जिससे आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।

    . Approach Anyone

    1. social media के जरिए आप किसी को भी इस Business के लिए Approach कर सकते हैं, खासकर उन लोगों को जिनसे आप पहले कभी मिले थे लेकिन उनसे दुबारा मुलाकात नही हो पाई, हो सकता है आपने किसी से होटल रेस्टोरेंट में मिले रहे होंगे, ट्रेन में मिले रहे होंगे या और कहीं पर मिले रहे होंगे, लेकिन उनसे आप दुबारा नही मिल सकते तो उन्हे आप social media में सर्च करके उनसे कनेक्ट हो सकते हैं और उन्हें इस Business के लिए अप्रोच कर सकते हैं।

    2. Find Target Audience

    सोशल में हर कोई अपनी interest तथा Opinion शेयर करता रहता है जिससे आप उनकी एक्टिविटीज से पता लगा सकते हैं की वह किस तरह का पर्सन है और उसका interest किसमे है इस तरह से आप अपने टारगेट ऑडियंस को खोज सकते हैं और उन्हें अपने Business के लिए अप्रोच कर सकते हैं।

    3. Unlimited Leads

    social media का इस्तेमाल पूरे दुनिया के लोग कर रहें हैं यहां पर आपको हर तरह के लोग मिल जाएंगे, अगर आप social media से प्रोस्पेक्टिंग करते हैं तो आपको कभी भी प्रोस्पेक्ट की कमी नही पड़ेगी, यहां से आप अनगिनत लोगों को अपने नमेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं और उन्हें network marketing के लिए इन्वाइट कर सकते हैं।

    4. No Boundaries

    offline तरीके से आप सिर्फ अपने एरिया तक ही सीमित रह जाते हैं लेकिन online या social media के जरिए आप देश के किसी भी कोने से लोगों को इस Business की प्लान दिखा सकते हैं, social media में कोई लिमिट नही होती आप जहां चाहें वहां के लोगों से संपर्क कर सकते हैं। यहां तक की दूसरे देश में भी अपना Business बढ़ा सकते हैं ये होती है social media की पॉवर।

    5. Trainings

    social media के माध्यम से आप अपने टीम को Training दे सकते हैं और उन्हें guide कर सकते हैं, क्योंकि offline हर कोई उपस्थित नही हो पाता, कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी दूसरे शहर में रहते हैं या बहुत दूर दूर से लोग आपके साथ इस Business में जुड़े होते हैं उनसे बार बार offline meeting करना मुश्किल है लेकिन आप social media के माध्यम से उनसे कभी भी online meeting कर सकते हैं या उन्हें ट्रेनिंग दे सकते हैं।

    तो दोस्तों ये थीं सोशल मीडिया की 5 फायदें जो आपके network marketing business को grow करने में Helpful हो सकता है।

    10. नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए कोन कोन सी स्किल्स होनी चाहिए

    network marketing में सफल होना जितना आसान लगता है, उतना आसान भी नहीं है उससे कुछ कठिन है लेकिन इसे आप आसान कर सकते हैं। network marketing में सफल होने के लिए कुछ skills को अपनाकर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग के साथ असमान की उंचाई को छू सकते हैं। मेरे विचार से यह कुछ skills होनी चाहिए जिससे आपके नेटवर्क मार्केटिंग का सपना पूरा कर सके है

    1. संभावित कस्टमर्स की List बनाकर चिन्हित करना

    2. लोगों को अपनी company और उसके product की जानकारी लेने के लिए आमंत्रित करें

    3. अपनी company का product को लोगों के सामने present करें संभावित लोगों से Contact बनाए रखें

    4. इच्छुक लोगों की Customer या distributor बनने में मदद करें
    Teem में नए जुड़े लोगों की आगे बढ़ने में मदद करें

    5. company के events meeting और seminar का प्रचार करें
    कंपनी की सभी Meeting एवं seminar को अटेंड करें

    11. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसका क्या देखना चाहिए?

    network marketing company को join करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है जो इस प्रकार से हैं –

    कंपनी की पूर्ण जानकारी :- किसी भी कंपनी के लिये नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार व प्रसार करने के पूर्व या company में जुड़ने से पूर्व company की विश्वसनीयता और अनुकूलता की संपूर्ण information होना चाहिए
     
    Product के बारे में जानकारी :- आप जिस भी company के product का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं आपको उस company के उत्पाद के बारे में तथा उसकी Quality व बाजार में उनकी मांग की संपूर्ण information होना चाहिए

    आय के बारे में जानकारी :- कंपनी के Product Sale करने पर आपको उसके बदले कितना Profit या Commission देने की योजना है कितने Product की Sale पर कितना कमीशन प्राप्त होगा यह information आप पूर्व में ही प्राप्त करें 



    12. नेटवर्क मार्केटिंग में टीम स्ट्रक्चर कैसे बनाएं?
    Network Marketing in Hindi

    लगता है कि आप इस झमेले से कुछ bore हो गए है, लेकिन आपको बता दें कि Network Marketing का ये आर्टिकल जितना लंबा है सफल हो गए तो career भी इतना ही लंबा होने वाला है।
    आपको School, Collage में FRIENDS तो बहुत सारे मिले होंगे। आज उन्ही FRIENDS की मदद से Network marketing में team तैयार करने केलिए एक formula की खोज करते हैं 
    आपको FRIENDS ये word को धान रखना पड़ेगा इसीसे बनेगा फार्मूला

    F = Family & friends
    आपको सबसे पहले शुरुवात अपनी Family & friends hi करनी चाहिए। पहले खुदकी Friends एबोंग Family मैं बताना पड़ेगा आपके product के बारे मैं

    R = Relative
    अब उसके बाद आपको अपने रिलेटिव्स से बातें करनी चाहिए आपके product के बारे में उन्हें जानकारी दीजिए 

    I = Institution
    next step मैं आपको contact करना पड़ेगा वह Institution पे जहा आपको जानने वाला कोई हो

    E = Employee
    अगर आप कोई job में हैं तोह आप आपके colleague से बातें कर सकते हैं और आपके product के बारे मैं बता सकते हैं।


    N = Neighbors
    उसके बाद आप Contact करे आपके परतीबेसी के साथ हो आपके आस पास मैं रहता हो

    D = Dedicated person
    अगर आपको आपके product को प्रोफेशनल लोगो के पास पोछना हैं तब आपको Contact करना पड़ेगा डेडीकेटेड लोगो को जो network marketing मैं हैं पहले से 

    S = Strangers
    Last but not the least आप social media में promotion कर सकते हो , आप जगह जगह पैंफलेट्स दे सकते हो लोगों को

    13. MLM क्या है?


    MLM, नेटवर्क मार्केटिंग का ही एक प्रकार है जो की विश्वभर में marketing का एक लोकप्रिय तरीका है इसमें आमतौर पर company की marketing team होती है जो company के Products और सर्विसेज का प्रचार-प्रसार करती है.

    लेकिन इसमें जो नई चीज़, जिसकी हम यहां बात कर रहे है वह है MLM, जिसे (Multi Level Marketing) भी कहते है।

    इसके अनुसार Multi Level Marketing company से जुड़ने के बाद आप खुद तो company के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रचार करते ही हैं साथ ही साथ दूसरे लोगों को भी इस काम के लिए जोड़ते है जिसके लिए आपको बिक्री करने पर कमीशन के रूप में कुछ Percent राशि मिलती है।

    लेकिन कोई भी Salary, या कोई Fixed Amount नहीं दिया जाता है इसलिए जो लोग MLM यानी Network Marketing से जुड़ते हैं वे दूसरे लोगों को भी इसमें जुड़ने के लिए इन्वाइट करते हैं इससे उनकी कमाई वह मुनाफा बढ़ता है।

     यह भी देखे 

    1. Affiliate Marketing In Hindi पूरी जानकारी 

    2. Amazon work from home jobs 


    14. Network Marketing से जुड़े कुछ सवाल

    FAQ

     
    Que. 1 नेटवर्क मार्केटिंग का जन्म कहाँ और कैसे हुआ?

    Ans. सबसे पहले direct selling का जन्म 1940 में America में हुआ था। America में direct selling का business model 1945 में ली meitinger और Willam Casselberry इन दो californian ने बनाया था। उन दोनों ने इस Plan के साथ Nutrilite नाम की company बनाई थी जो Vitamin Products को सेल करती थी। उनकी सोच थी की, company से Customer तक product पहुंचाने वाले बीच वाले सभी लोगों को हम सिस्टम से बाहर निकाल देंगे।

    Que. 2 लोग नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से दूर क्यों भागते है

    Ans. network marketing ऐसी चीज हैं। जो लोग इसको दिल और अपनी पूरी सिद्धत से करे तो वो फर्श से अर्श तक जा सकता है। लेकिन ये इतनी अच्छी चीज़ है लेकिन फिर भी लोग इससे इतनी नफरत क्यों करते हैं। 

    वो बात ये है कि जब network marketing शुरु में हुआ था तो इसके साथ बहुत सारे fraud भी आए जिस company के पास अपना कोई product नहीं था। वो company सिर्फ पैसा घुमाने आई थी। और पैसा घुमाते घुमाते गायब हो गई।

     network marketing में एक नेटवर्क खड़ा करने के लिए पुरजोर मेहनत करनी पड़ती है। जो लोग थोड़ी मेहनत करके छोड़ देते हैं और सफल नहीं हो पाते हैं। तो वहीं लोग बाहर आकर इसकी जी भर के बुराई करते हैं। और लोगो को बताते हैं कि वहां पर सफलता नहीं मिलती है। मैंने खुद की है। 

    network marketing में अभी भी बहुत सारी कंपनी प्रोडक्ट बेस नहीं है। ये कंपनी सिर्फ लोगो को ठगने आती हैं। और लोग बेचारे रूपया कमाने के चक्कर में चले भी जाते है। बाद में जब इसकी असलियत पता चलती है तो बेचारे सीधे साधे लोग के पैसे भी डूब जाते हैं। और जब ये लोग बाहर आते है तो नेटवर्क मार्केटिंग में जाने से कान ही पकड़ लेते हैं। और ना हि किसी को जाने भी देते हैं

    Que. 3 लोग नेटवर्क मार्केटिंग में असफल क्यों होते है

    Ans. नेटवर्क मार्केटिंग में असफल होने के बहुत से कारण हो सकते है जिनमे कुछ इस प्रकार से हैं
     1. ऐसे लोग जो Network सम्बन्धी Business की बुराई सुनकर हतोत्साहित हो जाते हों और पीछे हटने की सोच लेते है, वे भी इसमें असफल हो जाते हैं।
     2. network Marketing में जिनमें धैर्य न हो और उन्होंने इस तरह का Business बहुत जल्दी बंद कर दिया हो। 
    3. जो यह सोचते हैं की कोशिश वे कर रहे हैं और कमाई उनके Network में शामिल उपरी व्यक्ति की हो रही है वे भी network marketing में असफल हो जाते हैं।

    Que. 4 क्या कोई भी व्यक्ति इस बिज़नस से जुड़कर सफल हो सकता है अगर हाँ तो कैसे

    Ans. अगर आप network marketing को join करते है, तो यहाँ पर आपका सफल होना बहुत Difficult है। अगर कुछ आंकड़ों के अनुसार देखे तो जितने लोग भी network marketing को join करते है, उसमे से 1% से भी कम लोग सफल हो पाते है। जिसका मुख्य कारण है कि कुछ लोग network marketing को join करने के बाद छोड़ देते है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग मे सफलता एक रात की सफलता नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए लगातार मेहनत और प्रयास करना आवश्यक है।

    Que. 5 वो कौन कौन से बात है जो आपको इस बिज़नेस में सफलता नहीं दिला सकती

    Ans. नेटवर्क मार्केटिंग मे दो तरह के लोग होते हैं जो असफल हो जाते है। पलहे वे कुछ लोग जो आते ही यह सोचने लग जाते है की अब सफलता आसानी से मिल जायगी । और दूसरे वे लोग नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ दूर जाकर हताश हो जाते हैं और इसे छोड़ देना उचित समझते हैं। पर उन्हें समझना होगा कि जितना लम्बा सफर होता है उतना ही अधिक Time भी लगता हैं।

    Que. 6 नेटवर्क मार्केटिंग देश को खुशहाल कैसे बना सकता है

    Ans. नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जहा अक्सर लोग चल नही पाते लेकिन जब चलते हैं तो कदम रुकते नहीं है। Network Marketing में समय लग सकता है लेकिन जब सफलता मिलेगी तो वो बड़ी होगी। और अक्सर जो लोग सफल होते हैं वे सिर्फ अपने घर तक ही सीमित नहीं रहते , ऐसे लोग देस को भी एक नई directon दे देते हैं।

    Que. 7 नेटवर्क मार्केटिंग के जन्मदाता कौन है?

    Ans. नेटवर्क मार्केटिंग को MRS. PFE ALBEE. नाम की एक महिला ने शुरू किया था। इन्हें ही नेटवर्क मार्केटिंग की जन्मदाता कहा जाता हैं।

    Que.8 भारत में कितने लोग नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं?

    Ans. नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत बड़ा नेटवर्क हैं जिसमे कई देशों के लोग जुड़े हुए हैं। इस काम में India भी पीछे नहीं हैं। लगभग 5 मिलियन लोग भारत में भी Network Marketing से जुड़े हुए हैं।





    Post a Comment

    0 Comments