linkedin par account kaise banaye ।। How To Create LinkedIn Account In Hindi
एक वक्त था जब किसी को नौकरी ढूंढनी होती थी तो उसे कई लोगों से मिलना पड़ता था। अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता था। कई बार तो सुबह से शाम तक दफ्तर के चक्कर लगाने पर भी लोगों का काम नहीं बन पाता था। ऐसे में लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और इसमें समय भी अधिक लगता था।
लेकिन आज का समय बदल गया है। आज इंटरनेट का दौर चल रहा है, जो काम पहले कुछ हफ्तों में या कुछ महीनों में भी नहीं हो पाता था वह आज कुछ क्षणों में ही हो जाता है।
इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा प्लेटफार्म लेकर आए हैं जहां पर आप अपने लिए अपने Accordion job Search कर सकते हैं। अगर आप अपने Business को आगे बढ़ाना चाहते हैं अपनी company के लिए workers ढूंढ रहे हैं तो भी आसानी से कर सकते हैं। इस Platform का नाम है linkedin
Linkedin Kya Hai?
Linkedin Per Account Kaise Create kare ?(How To Create Linkedin Account)
- सबसे पहले अपने Broeser पर जाकर www. linkedin.com search करना होगा और उसे open करना होगा। आप linkedin एप को play store पर भी download कर सकते हैं।
- लिंकडइन एप पर सबसे पहले आपके सामने साइन इन का पेज ओपन होगा। यदि आपका पहले से ही लिंक्डइन पर अकाउंट है तो आप ईमेल और फोन नंबर से इसे ओपन कर सकते हैं। क्योंकि हम यहां लिंकडइन अकाउंट बनाना सिखा रहे हैं इसलिए हम एक न्यू अकाउंट क्रिएट करेंगे।
- Paje के आखरी में New To Linkedin? Join Now का option नजर आ रहा होगा । यहां पर Join Now पर Click करे।
- आपके सामने Join Linkedin का paje open हो जाएंगे। आप यहां पर Direct google या facebook के साथ भी join कर सकते हैं। पर इससे आगे चल कर कई परेसानियो का सामना करना पड़ सकता हैं।
Note:- अपना नाम Email ID or Phone number सही से डाले क्योंकि आगे आपकी profile में सामने वाले को यही दिखाई देता है।
7. अब Agree & Join पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है।
यहां पर एक linkedin verification code आया होगा उसे submit करे।
8. आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जिसमें आपकी Most Recent Job के बारे में पूछा जाता हैं।
आपके सामने बहुत सारी जॉब के टाइटल आ जाएंगे उनमें से एक सेलेक्ट कर ले।
यदि आप अभी कोई जॉब कर रहे हैं हैं या आपने पहले कोई जॉब की है तो वह डिटेल भर दें अन्यथा i'm student पर क्लिक कर दें
पूछी गई सभी जानकारी लिखकर अपनी प्रोफाइल को पूरा कीजिए।
अब अपनी एक अच्छी सी profile photo लगा ले। ध्यान रहे आपकी यह profile photo ही आगे चल कर Resume में दिखाई देंगी।
आपके सामने Are you looking for a job? का paje open हो जाएगा, यदि आप एक जॉब search कर रहे हैं तो yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर
यदि आप job search कर रहे हैं तो अपनी job lactation or job titels भर ले जहा पर आप job करना चाहते है।
अब next पर क्लिक करें
आपकी profile creat हो जायगी।
0 Comments