Add1

Amazon Affiliate Marketing In Hindi || Amazon से करे online earning

 Hello friends, आपका एक बार फिर से हमारे ब्लॉग में एक और नए Article में स्वागत है। आज के इस article में हम आपको बताने वाले हैं कि Amazon se paise kaise kamaye 

Amazon आज कोई ऐसा नाम नहीं जिसे किसी अतरिक्त पहचान की आवश्यकता हो। आज बहुत सारे लोग है जो Amazon में काम कर पैसे कमाना चाहते हैं। वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जिनसे जुड़कर लोग पैसे कमा सकते है लेकिन आज हम जिस तरीके की बात करने वाले हैं वो है amazon affiliate marketing in hindi आज हम बात करेंगे की Amazon Affiliate Marketing kya hai?, Amazon Affiliate marketing kam kese karta hai? अतः अगर आप भी करना चाहते हैं ऑनलाइन कमाई तो इस article के Last तक बने रहिए।


    आज के time में ऐसे बहुत सारे लोग है जो affiliate marketing के साथ जुड़कर बहुत पैसा बना रहे हैं लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनको नही पता होता है कि Amazon Affiliate Program se pese kese kamye? तो हम आपको बता दें कि एक publisher के लिए Amazon Affiliate Program se pese kamana बहुत ही आसान है, लेकिन सही process पता ना होने के कारण लोग इस बेहतरीन Platform से पैसे नहीं कमा पाते है. अगर आप इस blog post को पूरा अंत तक पढ़ते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि आप Amazon Affiliate Program को अच्छे से समझ जायेंगें और इससे पैसे कमा सकेंगें.

    Amazon Affiliate Marketing In Hindi


    Amazon Affiliate Marketing in Hindi (Amazon Affiliate Marketing kya hai?)

    Affiliate Marketing को साधारण शब्दों में अगर समझा जाए तो आप ऐसे समझ लीजिए जैसे की आपको कोई कुछ सामान देता है बेचने के लिए और कहता है कि जब किसी प्रोडक्ट्स को आप बेचते है तो उसके बदले में आपको कमीशन दीया जायगा। Amzon Affiliate Marketing भी इसी प्रकार काम करता है।

    वैसे तो ऐसे ढेरो Website है जिनके साथ भी हम उनका सामान बेच कर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Amazon दुनिया के सबसे बड़ी Online Shopping Sites में से एक हैं। जिसमे सभी तरह के product मिल जाते हैं। और Amazon का Development भी बड़ी तेज़ी से हो रहा हैं इसलिए Amazon Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाना थोडा आसान हो जाता हैं। 

    Amazon Affiliate Marketing में आपको कुछ प्रोडक्ट के लिंक दिए जाते हैं जिन्हें आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करना होता है जब लोग आपके दिए हुए लिंक से ऐमेज़ॉन के अकाउंट पर आते हैं और वहां से कुछ खरीदारी करते हैं तो आपको उसमें से कुछ कमीशन मिलता है। कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि अगर विजिटर हमारे दिए हुए लिंक से वह प्रोडक्ट नहीं खरीदा है जिसका हमने लिंक दिया है उसके बजाय कुछ और खरीदता है तो क्या हमें वहां से प्रॉफिट मिलता है तो हां विजिटर चाहे जो कुछ भी खरीदे लेकिन वह आया तो आपकी प्रोडक्ट के लिंक से ही है इसलिए अगर वह आपके दिए हुए प्रोडक्ट लिंक के अलावा भी कुछ खरीदा है तो भी आपको वहां से प्रॉफिट होता है।


    Amazon Affiliate Marketing के फायदे (Amazon Affiliate Marketing ke faydhe)

    अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं या फिर जो काम है वह कर रहे हैं उसके अतिरिक्त कुछ और करना चाहते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आपके ऊपर कोई भी टाइम बॉउंडेशन नहीं होती है आप जब चाहे काम कर सकते हैं और जब चाहे नहीं। यदि आपके पास कोई वेबसाइट है, कोई ब्लॉग है, कोई यूट्यूब चैनल है या फिर कोई भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो वहां से आप एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जहां पर आप खुद के बॉस खुद होंगे आपके ऊपर प्रेशर देने वाला कोई नहीं होगा।


    Amazon Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या जरुरी हैं

    अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन अर्निंग करना बहुत ही आसान है। और इसकी सबसे अच्छी और खास बात यह है की इससे जुड़ने के लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा देना नहीं पड़ता है और ना ही अकाउंट बनाने के लिए ज्यादा चीजों के रिक्वायरमेंट होती है आप बस कुछ ही मिनटों में अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। बस आपके पास एक ऐसा प्लेटफार्म होना चाहिए जहां पर ट्रैफिक बहुत अच्छा आता हो। अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो वहां पर आप अपने प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर सकते हैं और earning करनी शुरू कर सकते हैं।

    लेकिन अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो आप सोशल मीडिया के थ्रू भी अपने प्रोडक्ट्स के लिंक को शेयर कर सकते हैं और वहां से earning शुरू कर सकते हैं जिसमें यूट्यूब इंस्टाग्राम पेज फेसबुक पर फेसबुक ग्रुप जैसे बहुत सारी चीजें आती हैं।


    Amazon Affiliate Marketing में Account कैसे Create करे?

    Amazon पर affiliate account बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको chrome browser या अन्य किसी भी browser जिसका आप use करते हैं, पर जाना होगा। आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे। Amazon Affiliate Marketing me account बनाने के लिए सबसे पहले Affiliate Program Link पर Click करिए।

    हम आपको बता दे की इस page में join free करने के ऑप्शन पर Click करना होगा।

    इसके बाद आपके सामने Website पर log in करने का विकल्प खुल जाएगा। यदि आपका Amazon India पर account नहीं बना है, तो आप को create your amazon account के option पर Click करना होगा। इसके बाद Name, Email ID और Password लिख कर आप अपना Amazon India पर account बना सकते हैं।

    इसके बाद आपको Email ID और Password डाल कर लॉग इन करना होगा।

    फिर इसके बाद आपको अपने घर का address, शहर का Pin Code और mobile number डालना होगा।

    इसके बाद दूसरे step में आपको आपकी अपनी Website या mobile app के नाम की List Add करनी होती हैं।

    इसके बाद आता है तीसरा step, तीसरे step में आपको अपनी Email ID, Website या mobile app ka Link, Amazon पर available वस्तुओं की श्रेणी में से जिसका advertisement करना है, आपको उसका चयन करना होगा। फिर आप advertisement लोगों तक पहुंचाने के लिए किन माध्यमों का प्रयोग करेंगे आदि सभी information भरने के बाद security code लिखना होगा।

    अंतिम स्टेप इसमें आपको terms and conditions के check box को tick करना होगा। Tick करने के बाद finish का option आपके सामने आ जायेगा जिस पर Click करना होगा।

    इसके बाद दूसरे पेज मे unique associate ID लिखा हुआ होगा और इसके नीचे enter your payment और tax information लिखने का option दिया हुआ होगा। इस option को आप बाद में भी Add कर सकते हैं। बाद में Add करने के लिए later के option पर Click करना होगा।

    इसके बाद Amazon द्वारा affiliate program में चयनित किये जाने पर आपके Email ID पर message द्वारा सूचना भेज दी जायेगी।

    select होने पर आप Amazon India की Website से product की Link और image अपने Website पर insert कर सकते हैं। इसके बाद आपके Website पर दिए गए Link का प्रयोग करके Amazon website के product की खरीदारी किये जाने पर उस प्रोडक्ट पर निर्धारित कमीशन की राशि आपके bank account में आ जायेगी।


    Amazon पर किसी product की affiliate link कैसे बनाएं

    Amazon Affiliate Marketing ka link बनाने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दी गई है जिन्हे फॉलो करें संभावित आप भी किसी भी product का affiliate link बना सकते हैंं 

    1. Amazon Affiliate Marketing में product का link बनाने के लिए सबसे पहले अकाउंट में लॉगिन करें

    2. आपके सामने Amazon Affiliate Marketing का पेज open हो जायगा, आपको account के अंदर बहुत सारे product दिखाई देंगे। अब जिस किसी भी product को आप promote करना चाहते हैंं, उस पर click करे। यदि आपको वो प्रोडक्ट नहीं मिल रहा हैं जिसको आप promote करना चाहते हैं तो उसको search box में जाकर के सर्च भी कर सकते हैंं.

    3. जब आप जिस किसी product को promote करना चाहते हैंं उस पर क्लिक करते हैं तो एक new paje open हो जाता हैं

    उसके बाद आपको site stripe के आगे Get Link पर Click करना होगा।

    4. आपके सामने कुछ option आ जायेंगे जिसमे आपको स्लेक्ट करना होगा की आप किस तरह का Link साझा करना चाहते हैंं जैसे की—


    (1)आप link को image और Text के साथ कॉपी कर सकते हैंं

    (2)आप link को बिना image का Link कॉपी कर सकते हैंं

    (3)आप link को Text or image दोनों के साथ Link कॉपी कर सकते हैंं

    इतना करने के बाद आपका Amazon पर किसी भी product का Affiliate Marketing का लिंक generate हो जाएगा. जिसे आप ब्लॉग, facebook page, instagram जेसी जगहों पर लगा सकते हैं।







    Post a Comment

    0 Comments